UP Board 10th Result: पिछले 5 साल में कैसा रहा यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट? इस बार इस दिन हो सकता है जारी!
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड बेहद जल्द ही दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे.

उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं. 2025 की परीक्षा में भी भारी संख्या में छात्र-छात्राएं बैठे और अब सबकी निगाहें टिकी हैं बस एक पल पर रिजल्ट के ऐलान पर. लेकिन जब तक रिजल्ट आता है, तब तक यह जान लेना भी जरूरी है कि बीते वर्षों में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का प्रदर्शन कैसा रहा है. इसके अलावा छात्र नतीजे up10.abplive.com, up12.abplive.com पर देख सकेंगे.
2024 में बेटियों ने मारी बाजी
पिछले साल यानी 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.55% रहा था. इस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40% और लड़कों का 86.05% रहा. टॉप 3 में शुभम वर्मा और इशु चौधरी भी शामिल रहे थे.
यह भी पढ़ें:
कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!
2023 में भी शानदार प्रदर्शन
2023 में परीक्षा परिणाम 89.78% रहा. एक बार फिर सीतापुर की ही प्रियंशी सोनी ने 590/600 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34% और लड़कों का 86.64% रहा. इस साल 13 लाख से ज्यादा छात्र पास हुए थे.
यह भी पढ़ें-
2022 का ग्राफ थोड़ा नीचे लेकिन स्थिर
2022 में पास प्रतिशत रहा 88.18%. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67% अंकों के साथ पहला स्थान पाया. संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा ने 97.50% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया.
2021 का विशेष साल
कोविड के कारण 2021 में परीक्षा नहीं हुई थी, लेकिन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया था. इस वर्ष पास प्रतिशत लगभग 99.5% रहा. लड़कियां और लड़के दोनों लगभग बराबरी पर रहे.
2020 में ऐसा रहा था रिजल्ट
साल 2020 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट 27 जून को घोषित किया गया था. 2020 में कुल 83.31% छात्र परीक्षा में सफल घोषित किए गए. हमेशा की तरह लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर शानदार रहा था. लड़कियों का पास प्रतिशत 87.29% रहा, जबकि लड़कों का 79.88% था.
यह भी पढ़ें-
TS Inter Result 2025: तेलंगाना इंटर का रिजल्ट जारी, ABP Live पर एक क्लिक में देखें अपना स्कोर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
