Akshara Singh Video: अक्षरा सिंह को पिता ने मारा थप्पड़, भोजपुरी एक्ट्रेस बोलीं- मुझे झापड़ पड़ रहा है, हर बार मारते रहते हैं
Akshara Singh Slap: अक्षरा सिंह के वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहते हैं. उन्होंने पिता के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके पिता उन्हें डांटते दिख रहे थे.

Akshara Singh Slap: भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह अपने पिता के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्होंने कई बार अपने पिता के सपोर्ट के बारे में बातें की हैं. अक्षरा सिंह पिता के साथ फनी वीडियोज भी शेयर करती हैं. अप्रैल महीने में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में अक्षरा कि पिता उन्हें डांटते और थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. वीडियो में अक्षरा सिंह हंस रही हैं और अपने पिता से कह रही हैं कि आपने मुझे बड़ा ही नहीं होने दिया.
अक्षरा सिंह का वायरल वीडियो
अक्षरा सिंह को वीडियो में उनके पिता मस्ती थप्पड़ लगाते दिख रहे हैं. वीडियो में अक्षरा के पिता बोल रहे हैं- बड़ी हो गई हो इसका मतलब कुछ भी करोगी. इस पर अक्षरा कहती हैं- आप अपने मन से किए हैं. मैंने कुछ भी नहीं किया. देखो फैंस, आज मुझे झापड़ पड़ रहा है.
अक्षरा के पिता कहते हैं- तुम बड़ी हो गई हो तो हम बूढ़े हो गए हैं. तो अक्षरा कहती हैं- कहां बड़े हो गए हैं. आप बड़े होने ही नहीं दे रहे हो. आप हर बात पर ऐसे ही मारते रहते हैं. बड़े होने का एहसास तो होने दीजिए. हर बार मारते ही रहते हैं. हर बार डांटते ही रहते हैं.
View this post on Instagram
अक्षरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'सुबह-सुबह की शुरुआत आज भी झापड़ के साथ. हद है यार हीरोइन जैसा फील ही नहीं होने देते हैं. क्या आपके भी पापा ऐसे करते है?'
बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी की पॉपुलर स्टार हैं. उनकी फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं. अक्षरा का डांस भी चर्चा में रहता है. अक्षरा ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- 'कटोरा लेकर घूमोगे और भीख भी नहीं मिलेगी', सनी देओल की ये बात सुन पाकिस्तानियों के कान से खून निकल आएगा
टॉप हेडलाइंस
