बाबिल खान के इमोशनल वीडियो के बाद अनन्या पांडे ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'जब आएगा तो सामना करेंगे'
Ananya Panday Cryptic Post: बाबिल खान ने अपने एक वीडियो में अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स का नाम लेते हुए उन्हें रूड बताया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद अनन्या ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है.

Ananya Panday Cryptic Post: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स का नाम लेते हुए उन्हें रूड बताया है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद अनन्या पांडे ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने इनडायरेक्टली कहा है कि जो होगा वो उसका सामना करेंगी.
अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बीते कुछ दिनों की तस्वीरों का एक डंप शेयर किया है. तस्वीरों में कभी अनन्या सेल्फी लेती दिख रही हैं तो कभी क्रूज पर रात के अंधेरे में पोज देती नजर आ रही हैं. बाकी पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने खाने-पीने की चीजों, घूमने की जगहों और अपने पप्पी की भी फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में वो अपना हैंडबैग भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.
View this post on Instagram
'जो आने वाला है वो आएगा और जब...'
अनन्या पांडे ने पोस्ट में अपनी दो सेल्फी शेयर की हैं जिनमें ने ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप पहने दिख रही हैं. खुले बाल और ग्लॉसी लिप्स के साथ एक्ट्रेस काफी सिंपल और प्यारी लग रही हैं. इसी पोस्ट में से एक फोटो में हैग्रिड का एक कोट भी है जिसमें लिखा है- 'जो आने वाला है वो आएगा और जब वो आएगा तो हम उसका सामना करेंगे.; इन पोस्ट के साथ अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा- 'फाइनल टच और थोड़ा सा ये और वो.'
'बॉलीवुड बहुत ही बेकार है'
बता दें कि दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस वीडियो में एक्टर रोते दिखाई दिए थे. वीडियो में उन्होंने कहा था- 'मेरा कहने का मतलब यह है कि, मैं बस आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह जैसे लोग भी हैं जो बहुत रूड हैं. ऐसे बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत ही बेकार है. बॉलीवुड बहुत ही घटिया है.'