Ananay Panday On Hips Surgery:  अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग जनरेशन की एक्ट्रेस हैं. अपने अब तक के करियर में अनन्या ने कई फिल्में की हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस भी किया है. हाल ही में एक्ट्रेस की अक्षय कुमार संग केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी अनन्या की अदाकारी की तारीफ हुई है. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने काफी बॉडी शेमिंग झेली है. उन्होंने हिप्स सर्जरी कराने के आरोपों पर भी चुप्पी तोडी है?


माचिस की तिल्ली जैसी दिखती हो’
दरअसल अनन्या पांडे हाल ही में लिली सिंह के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड में कदम रखा था, तब वह एक टीनएजर थीं और दुबली होने के कारण उनका मजाक उड़ाया जाता था. जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं और उनका शरीर डेवलेप होने लगा तो उन्हें बट सर्जरी की अफवाहों का सामना करना पड़ा.


अनन्या पांडे ने कहा, "जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं 18 या 19 साल की थी और मैं वास्तव में दुबली थी. हर कोई इस बात का मज़ाक उड़ाता था. वे कहते थे, 'ओह, तुम्हारी चिकन लेग्स हैं. तुम माचिस की तिल्ली जैसी दिखती हो. तुम्हारी ब्रेस्ट नहीं हैं.  तुम्हारी फिगर नहीं है. तो पहले यही होता था."


शरीर डेवलेप हुआ तो बट सर्जरी के लगे आरोप
अनन्या ने आगे कहा, "अब जब मैं बड़ी हो रही हूं और नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है, तो वे कहते थे, 'ओह, कोई रास्ता नहीं है. उसने अपनी बट सर्जरी करवा ली है, उसने यह बनवा लिया है आप कभी नहीं जीत सकते. ये होता रहता है... आप जो भी करते हैं. चाहे आप किसी भी शेप के हों, चाहे आप किसी भी साइज के हों. लोगों के पास हमेशा कुछ न कुछ कहने और आलोचना करने के लिए होता है... खासकर महिलाओं के साथ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे पुरुषों के साथ ऐसा करते हैं."


 






अनन्या पांडे वर्क फ्रंट
अन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हाल ही में केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई थी. वहीं अब वे अपनी कॉल मी बे सीरीज के सीक्वल में भी नजर आएंगीं. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसके अलावा भी अनन्या के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.


ये भी पढ़ें:-गरीबों को मारते हो, पाकिस्तानी एक्टर्स का कैमरा तोड़ने की तुम्हारी हिम्मत थी? अभिजीत भट्टाचार्य ने राज ठाकरे को घेरा?