Cannes 2025: व्हाइट लहंगे में नितांशी का अनोखा अंदाज, मधुबाला-श्रीदेवी समेत कई एक्ट्रेसेस को दिया शानदार ट्रिब्यूट
Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने एक बार फिर अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली. एक्ट्रेस ने स्पेशल अंदाज में मधुबाला, श्रीदेवी और रेखा को ट्रिब्यूट दिया.

𝐍itanshi Goel Cannes 2025 Look: फिल्म ‘लापता लेडीज’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल इन दिनों 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस का दूसरा लुक भी सामने आ चुका है. नितांशी ने इसबार प्री-ड्रेप्ड साड़ी चुनी. उनके इस लुक में ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों झलक दिखाई दी, खास बात ये है कि इस के जरिए एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा की कई दिग्गज हसीनओं को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया.
सोशल मीडिया पर छाया नितांशी गोयल का कान्स लुक
दरअसल नितांशी गोयल ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है. अब उनका दूसरा लुक भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इसकी वजह नितांशा का यूनिक हेयरस्टाइल है. एक्ट्रेस ने अपने बालों में चोटी बनाई है और उसपर मोतियों की लड़ी लगी है. जिसपर कई छोटे-छोटे फ्रेम बने हैं, इन फ्रेम्स में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसे दिग्गज एक्ट्रेसेस की तस्वीरें लगी हैं.
Actress #NitanshiGoel pays tribute to legendary Hindi actresses #HemaManlini #Madhubala #WaheedaRehman #Rekha #AshaParekh and #Vyjayanthimala with her hair style at #Cannes pic.twitter.com/O62BzkNtOr
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) May 15, 2025
नितांशी ने दिया दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट
नितांशी ने अपने इस लुक से हिंदी सिनेमा की इन सभी दिग्गज और उम्दा अभिनेत्रियों को शानजार ट्रिब्यूट दिया है. एक्ट्रेस की इस हेयर एक्सेसरी को बी अभिका ने तैयार किया है. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर नितांशी की जमकर तारीफ हो रही है. हर कोई उनके इस अंदाज पर दिल हार बैठा है.
View this post on Instagram
नितांशी गोयल का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नितांशी आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से एक्टिंग में कदम रखा था. इसमें उन्होंने फूल नाम का किरदार निभाया और अपनी मासूमियक से पूरे देश के दिल पर छा गई. इसके बाद वो अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान(2024)’ में भी दिखाई दी. अब बहुत जल्द एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें -
महंगी कारें, लग्जरी लाइफ...10 साल में अपार दौलत के मालिक बन चुके हैं विक्की कौशल, जानें नेटवर्थ