'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज, आमिर खान की फिल्म की हो रही खूब तारीफ
Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को जहां बहुत पसंद किया जा रहा है.

Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का मंगलवार को ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि आमिर का कमबैक शानदार होने वाला है. ट्रेलर देखने के बाद लोग खूब हंस रहे हैं और इससे कनेक्ट भी कर पा रहे हैं. जो भी ये ट्रेलर देख रहा है वो इसकी तारीफ करते रुक नहीं रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है.
सितारे जमीन पर में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में जेनेलिया की झलक दिखी है और वो आमिर को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही हैं. जेनेलिया भी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
सितारे जमीन पर की हुई तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग ढेर सारे पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- जो लोग सितारे जमीन पर को कम आंक रहे हैं. याद कीजिए जब भी आमिर खान ऑनस्क्रीन मेंटर बने हैं. दूसरे ने लिखा- हम क्यों कहते हैं कि आमिर खान सबसे सिक्योर अभिनेता हैं, उस कद का अभिनेता जो अपने प्रोडक्शन हाउस में आत्म-हीन हास्य दे रहा है, केवल आमिर ही कर सकते हैं. एक ने लिखा- तारे जमीन पर- एक स्टूडेंट को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी टीचर ने ठीक किया. सितारे ज़मीन पर: कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्टूडेंट ने टीजर को फिक्स किया. ये प्योर सिनेमा होने वाला है. दूसरे ने लिखा- सितारे जमीन पर का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. तारे जमीन पर का दिल को छू लेने वाला सीक्वल... आमिर खान हंसी, प्यार और दिल खोलकर वापस आ गए हैं...
#TaareZameenpar : A student gets fixed by an extraordinary teacher...
— SK ♐🧢::🇮🇳: Jay Hind❤️ (@SK0049387743129) May 14, 2025
Sitaare zameen par : A teacher fixed by some extraordinary students.
This is Gonna be pure cinema ✨👌#SitaareZameenPar #AamirKhan #Bollywood #GeneliaDeshmukh pic.twitter.com/5OAFOYRpLl
The trailer of Sitaare Zameen Par is out now. A Heartwarming Sequel of Taare Zameen Par..
— Vivek (@Vibe__Vault_) May 13, 2025
Aamir Khan returns with laughter, love, and a whole of heart...#SitaareZameenPar#AamirKhan pic.twitter.com/bZwTIKvbGT
Those who are underestimating #SitaareZameenPar
— Sitaara (@immortal_Aamir) May 13, 2025
Remember whenever Aamir Khan has become a mentor onscreen pic.twitter.com/bdWPw8UI6j
सितारे जमीन पर की बात करें ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को आर-एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.
टॉप हेडलाइंस
