Cannes 2025: पारुल गुलाटी ने पहनी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ी, फैंस से कहा- 'जूम करके देख लो'
निश हेयर की सीईओ पारुल गुलाटी ने कान्स में साड़ी पहनकर अपने हुस्न का जादू चला दिया है. इस लुक में वे काफी क्लासी दिख रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपारुल ने गोल्डन कलर की बनारसी टिशू साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है.
साड़ी के साथ पारुल ने मिरर जाल दुपट्टा कैरी किया है जो उनके लुक को रॉयल टच दे रहा है.
इस लुक को एक्ट्रेस ने नाक में नथ पहनकर और भी क्लासी बना दिया है. साथ ही उन्होंने माथे पर शाइनी बिंदी भी सजाई है.
पारुल गुलाटी ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साड़ी के बारे में डिटेल्स दी है. उन्होंने लिखा- ज़ूम करें और देखें कि ये कोई आम साड़ी नहीं है.''
पारुल ने आगे लिखा- 'मोहित राय और टीम की बनाई गई ये कस्टम बनारसी टिशू साड़ी किशमिश में डूबी हुई है, मेरी बॉडी पर रंगी हुई है और दूसरी स्किन की तरह गढ़ी गई है, ट्रेडिशनल क्लोथ, फ्यूचर फिनिश और एक कॉउचर पल, बहुत देसी.'
वहीं पारुल गुलाटी की इन तस्वीरों पर फैंस भी भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर लगती हो.' दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'बहुत खूबसूरत.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -