एक्सप्लोरर
बीजेपी ज्वाइन करेंगी प्रीति जिंटा? बार-बार उठ रहे सवाल का एक्ट्रेस ने दिया पुख्ता जवाब
Preity Zinta On Joining BJP: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के राजनीति में एंट्री लेने को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सवालों पर बात की है और दो टूक जवाब दिया है.

प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक्स पर PZchat सेशन चलाया था. इस दौरान एक फैन ने उनसे बीजेपी जॉइन करने को लेकर सवाल किया. वहीं किसी ने एक्ट्रेस और विराट कोहली की वायरल तस्वीर को लेकर भी सवाल पूछा. ऐसे में एक्ट्रेस ने सभी सवालों का जवाब दिया.
1/7

एक्स पर एक फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा- 'क्या आप फ्यूचर में बीजेपी में शामिल होने वाली हैं? पिछले कुछ महीनों में आपके ट्वीट कुछ इस तरह के लग रहे हैं.' इसपर प्रीति ने जवाब देते हुए लिखा-'सोशल मीडिया पर लोगों के साथ यही समस्या है, आजकल हर कोई बहुत ज़्यादा जजमेंटल हो गया है.'
2/7

प्रीति ने आगे कहा- 'जैसा कि मैंने पहले कहा, मंदिर या महाकुंभ में जाना और मैं जो हूं और अपनी पहचान पर गर्व करना, मेरे राजनीति में शामिल होने या उस कारण से बीजेपी में शामिल होने के बराबर नहीं है.'
3/7

एक्ट्रेस ने भारत को लेकर अपने प्यार के बारे में भी बात की. उन्होंने लिखा- 'भारत से बाहर रहने से मुझे अपने देश की असल अहमियत का एहसास हुआ है और हर किसी की तरह मैं भी अब भारत और सभी भारतीय चीजों की बहुत ज्यादा सराहना करती हूं.'
4/7

PZchat के दौरान एक एक फैन ने प्रीति जिंटा से विराट कोहली संग वायरल फोटो को लेकर पूछा कि वे इस दौरान उनसे क्या बात कर रही थीं. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- 'हम एक दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे.'
5/7

एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'समय तेजी से बीत जाता है... जब मैं 18 साल पहले पहली बार विराट से मिली थी तो वो एक टीनेजर थे और जोश से भरे हुए थे. आज भी उनमें वो जोश है और वो एक आइकन और बहुत लविंग फादर हैं.'
6/7

एक फैन ने पूछा- 'पंजाब किंग्स के अलावा आईपीएल में आपकी फेवरेट टीम कौन सी है.' इसपर एक्ट्रेस ने कहा- 'अब ये वाकई एक बेतरतीब सवाल है. ये एक महिला से पूछने जैसा है- क्या आपको अपना पति पसंद है या किसी और का पति? बेशक, मैं यही कहूंगी कि मुझे अपना पति पसंद है, इसलिए आज और हमेशा मेरे लिए पंजाब किंग्स हर दिन.'
7/7

एक यूजर ने एक्ट्रेस से उनकी फेवरेट फिल्म के बारे में पूछा है. इसके जवाब में प्रीति ने कहा- 'क्या कहना क्योंकि ये पहली फिल्म थी जो मैंने साइन की थी और वीर जारा क्योंकि मुझे महान यश चोपड़ा के साथ काम करने का मौका मिला था.'
Published at : 28 Apr 2025 04:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
इंडिया
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion