एक्सप्लोरर
Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल को कास्टिंग डायरेक्टर ने किया था बेइज्जत, छोटे रोल्स से की शुरुआत, आज हैं 140 करोड़ के मालिक
Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल 16 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. विक्की कौशल इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर बन गए हैं. उनकी फिल्मों करोड़ों में कमाई करती हैं.

एक्टर विक्की कौशल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. उनकी फिल्मों का कलेक्शन जबरदस्त होता है. विक्की कौशल की छावा ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
1/7

लेकिन विक्की कौशल के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. शुरुआत में जब विक्की कौशल ऑडिशन के लिए जाते थे तो कास्टिंग डायरेक्टर उनकी बेइज्जती करते थे.
2/7

विक्की के पिता श्याम कौशल ने बताया था, 'एक्शन डायरेक्टर होने के नाते मैंने कभी भी अपने बच्चों के लिए काम के लिए अप्रोच नहीं किया. विक्की ऑडिशन देता था तो कास्टिंग डायरेक्टर कहते थे इसका क्या ऑडिशन लेना. जब तक आप बेइज्जत नहीं होते हैं तब तक आप ग्रो नहीं करते हैं.'
3/7

विक्की ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. वो गैंग्स ऑफ वासेपुर में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद वो लव शव ते चिकन खुराना में नजर आए.
4/7

लव शव ते चिकन खुराना में उनका छोटा सा 3-4 सीन वाला रोल था. विक्की ने गीकआउट, बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्में कीं. इस फिल्म में वो लीड रोल में थे.
5/7

इसके बाद विक्की ने मुड़कर नहीं देख. उन्होंने जुबान, रमन राघव 2.0, लव पर स्कावयर फुट, राजी लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्में की. संजू में उनका सपोर्टिंग रोल था, लेकिन वो अपने रोल से छा गए थे.
6/7

मनमर्जियां में भी विक्की की तारीफ हुई. 2019 में आई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने विक्की कौशल को लीड हीरो के तौर पर स्टैब्लिश किया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी.
7/7

विक्की की सरदार उधम सिंह, गोविंदा नाम मेरा, द ग्रेट इंडियन फैमिली, सैम बहादुर, बैड न्यूज, छावा, डंकी जैसी फिल्में की. अब विक्की लव एंड वॉर में दिखेंगे. पर्सनल लाइफ में विक्की ने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है. विक्की अब लग्जरी लाइफस्टाइल एंजॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो 140 करोड़ के मालिक हैं.
Published at : 15 May 2025 11:46 AM (IST)
Tags :
VICKY KAUSHALऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion