एक्सप्लोरर
OTT Release This Week: खूब धमाल से भरा होगा ये हफ्ता, 'द रॉयल्स' से 'गुड बैड अग्ली' तक, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज
OTT Release 5th May To 11th May:ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. ये हफ्ता भी फुल ऑफ एंटरटेनमेंट से भरा रहने वाला है क्योंकि इस बार फिर कई नई फिल्में और सीरीज धमाल मचाने आ रही हैं.

इस हफ्ते ओटीटी पर दर्शक कुछ बड़ी फ़िल्में और शो देख सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि पूरे हफ्ते एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में तो रिलीज होंगी ही साथ ही कई शानदार शोज भी आप बिंज वॉच कर सकते हैं अब आप इस हफ़्ते OTT रिलीज़ की लिस्ट जानने के लिए एक्साइटेड हो गए होंगे? चलिए जानते हैं इस वीक नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और दूसरे स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म पर कौन सी फिल्में और सीरीज किस दिन स्ट्रीम हो रही हैं.
1/7

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर अपनी शानदार केमिस्ट्री से आपकी स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहे हैं. दरअसल इनकी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा एक अट्रैक्टिव प्रिंस अविराज (ईशान) की कहानी है, जो सोफिया (भूमि) से मिलता है, सोफिया एक सेल्फ मेड गर्ल बॉस है, जब उनकी रॉयल्टी और स्टार्टअप की दुनिया टकराती है, तो रोमांस और महत्वाकांक्षा का बवंडर पैदा होता है. ये शो 9 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है.
2/7

अजीत कुमार की एक्शन कॉमेडी, फिल्म गुड बैड अग्ली ₹270 करोड़ के बजट पर बनी थी. इस मूवी ने दुनिया भर में लगभग ₹200 करोड़ कमाए. यह फिल्म एके "रेड ड्रैगन नाम के एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई साल जेल में रहने के बाद अपने परिवार के साथ एक शांत जीवन जीना चाहता है. लेकिन जब उसका बेटा जेल में चला जाता है, तो उसे अपने पुराने तौर-तरीकों पर लौटना पड़ता है. ये फिल्म 8 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पांच रीजनल भाषाओं तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ होगी.
3/7

युवा, आदर्शवादी और प्रतिभाशाली डॉ. प्रभात उत्तर भारत के एक गांव में उपेक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी संभालते हैं, और वहां बहुत जरूरी बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं, लेकिन उन्हें एहसास होता है कि सबसे पहले उन्हें ही बदलाव लाना होगा. इस सीरीज में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, विनय पाठक, गरिमा विक्रांत सिंह, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकाश मखीजा जैसे कलाकार हैं. यह शो 9 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
4/7

तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म रॉबिनहुड वेंकी कुदुमाला के निर्देशन में बनी है और इसमें नितिन और श्रीलीला ने लीड रोल प्ले किया है. 123 तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 10 मई को जी5 पर स्ट्रीम होगी.
5/7

प्रदीप मचीराजू, दीपिका पिल्ली और वेनेला किशोर की यह फिल्म एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अंधविश्वास है कि उसे जीवन में किसी की मदद नहीं करनी चाहिए. उसे एक दर गांव में काम करने के लिए जाना पड़ता है .शुरू में उसे गांव में एंट्री नहीं मिलती है लेकिन बाद में उसे इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि उसे गांव में रहने वाली एक खूबसूरत महिला से दूर रहना होगा. आगे क्या होता है, यह फिल्म इसी पर आधारित है. यह 8 मई को स्ट्रीमिंग दिग्गज ईटीवी विन पर डेब्यू करने वाली है.
6/7

द डिप्लोमैट पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई है. इसे 9 मई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
7/7

कोरियाई रिएलिटी गेम शो द डेविल्स प्लान सीजन 2 में काफी नए ट्विस्ट और नए चैलेंजेस देखने को मिलेगं. ये शो 6 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
Published at : 05 May 2025 10:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
तमिल सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion