एक्सप्लोरर
Allu Arjun Birthday: 100 करोड़ का बंगला, प्राइवेट जेट, बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं ‘पुष्पाराज’, जानें- कहां-कहां से कमाई करते हैं अल्लू अर्जुन
Allu Arjun Birthday:अल्लू अर्जुन काफी लैविश लाइफ जीते हैं. वे 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं और उनका प्राइवेट जेट भी है. चलिए यहां जानते हैं एक्टर फिल्मों के अलावा कहां-कहां से और कमाते हैं?

अल्लू अर्जुन ने अपनी ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों से लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं वे आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में उनके तमाम फैंस एक्टर को जन्मदिन की खूब बधाई दे रहे हैं. चलिए आज यहां अल्लू की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.
1/12

अल्लू अर्जुन आज पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. पिछले साल उनकी पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था और महाबंपर कलेक्शन किया था. अल्लू आज बेशुमार दौलत के मालिक हैं.
2/12

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की एक्सपेक्टेड नेटवर्थ करीब 460 करोड़ रुपये है.
3/12

अल्लू फिल्मों से तो तगड़ी कमाई करते ही हैं वहीं वे एक बिजनेसमैन भी हैं. वे एक प्रोडक्शन हाउस, एक मल्टीप्लेक्स और एक रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी के मालिक हैं.
4/12

फिल्मों के अलावा, वह सोशल मीडिया प्रमोशन और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करते हैं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करते हैं.
5/12

इसके अलावा, उन्होंने एक हेल्थकेयर स्टार्टअप में भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है, जिससे उनका बिजनेस एक्सटेंड हुआ है. कथित तौर पर उनके पास 100 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला भी है और उनके पास एक निजी जेट भी है.
6/12

अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ हैदराबाद में 100 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहते हैं. अपनी शानदार हवेली के अलावा, उनके पास कई अन्य संपत्तियाँ, एक निजी जेट और कई बेहतरीन कारें भी हैं.
7/12

अल्लू अर्जुन के इंस्टाग्राम पर 28.2 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं, जो पेड प्रमोशन के ज़रिए उनकी आय में इज़ाफ़ा करते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, वह KFC, फ्रूटी, रैपिडो, हीरो मोटोकॉर्प, रेडबस और हॉटस्टार जैसे प्रमुख ब्रैंड्स को प्रमोट करते हैं और कथित तौर पर हर ब्रैंड डील के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
8/12

उनकी मज़बूत सोशल मीडिया मौजूदगी उन्हें देश के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स में से एक बनाती है. अल्लू अर्जुन हैदराबाद में एक मशहूर अमेरिकी स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट चेन के मालिक है.
9/12

उन्होंने एक हेल्थकेयर ब्रैंड में भी निवेश किया है, जिससे सिनेमा की दुनिया से परे उनकी इनकम के सोर्स भी बढड गए गैं. 2022 में, अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस अल्लू स्टूडियो लॉन्च किया। था.
10/12

उनका परिवार गीता आर्ट्स भी चलाता है, जो एक वेल सैटल्ड फ़िल्म निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है.
11/12

बता दें कि अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1982 को चेन्नई (जिसे पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था) में तेलुगु फ़िल्म उद्योग से जुड़े एक परिवार में हुआ था
12/12

उनके पिता अल्लू अरविंद एक रेस्पेरक्टेड फिल्म निर्माता हैं, जबकि उनके दादा अल्लू रामलिंगैया एक लीजेंडरी कॉमिक एक्टर थे.
Published at : 08 Apr 2025 10:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
विश्व
टेलीविजन
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion