दुनिया के किस देश में सबसे कम पैदा होते हैं बच्चे? एक क्लिक में जान लें नाम
आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां सबसे कम बच्चे पैदा होते हैं. दरअसल, इन देश में जन्म दर दुनिया के बाकी देशों में सबसे कम हैं, जो चिंता का कारण बनता जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण कोरिया, एक ऐसा देश है जो बुजुर्गों की बढ़ती आबादी से जूझ रहा है. इसका कारण यहां घटती जन्मदर है. दक्षिण कोरिया में बच्चों की जन्म दर दुनिया में सबसे कम है और यह 0.72 पर आ गई है, जो 2022 में 0.78 पर थी. एक अनुमान के मुताबिक, यह जन्म दर घटकर 0.65 तक आ सकती है.
दक्षिण कोरिया में सबसे खराब हालत यहां की राजधानी सियोल में है. यहां जन्म दर केवल 0.55 ही है. जन्म दर घटने का सबसे बड़ा कारण इस देश के युवाओं का शादी जैसे रिश्ते से बढ़ती दूरी है. यहां के युवा शादी नहीं करना चाहते हैं.
दक्षिण कोरिया की सरकार, जन्म दर बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है. युवाओं को शादी करने और बच्चा पैदा करने के लिए सरकार की ओर से मदद तक दी जा रही है, इसके बावजूद यहां घटती जन्म दर में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
दक्षिण कोरिया की तरह चीन भी घटती जन्म दर से परेशान है. दरअसल, इस देश में कई दशकों तक एक बच्चे का कानून रहा है, जिसके बाद यहां बुजुर्गों की संख्या बढ़ती जा रही है.
चीन में जन्म दर लगातार घट रही है और 2022 में यह दर 1.28 पहुंच गई थी. इसी तरह जापान में भी 2005 के बाद आबादी घटनी शुरू हुई थी और यहां 2023 में यहां जन्म दर 1.26 पहुंच गई थी.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी भी देश की आबादी और युवाओं के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए जन्म दर 2.1 फीसदी होनी चाहिए. इसका मतलब है कि एक महिला कम से कम दो से अधिक बच्चे पैदा करे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -