एक्सप्लोरर
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिए आज का मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर रुख बदलने वाला है. आमतौर पर मानसून 15 सितंबर तक समाप्त हो जाता है, लेकिन इस बार इसकी विदाई में कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा.

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों मेंं बारिश का अलर्ट जारी
1/8

दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर रुख बदलने वाला है. बीते रोज सोमवार को दिन भर धूप छाई रही तो आज से आने वाले तीन दिनों तक हल्की बारिश के भी आसार जताए गए हैं. आमतौर पर मानसून 15 सितंबर तक समाप्त हो जाता है, लेकिन इस बार इसकी विदाई में कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा. इसी को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली समेत आस पास के पहाड़ी राज्यों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है.
2/8

मानसून विभाग के अनुसार आज न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईए जानते हैं कि आज का मौसम देश भर में कैसा रहने वाला है.
3/8

मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताएं हैं. बारिश के कारण तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं आएगी. इसके करण हल्की उमस भी बनी रहेगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं जताई गई है.
4/8

वहीं राजस्थान की बात करें तो एक बार फिर राज्य में मानसून की बरसात शुरू होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 सितंबर को राजस्थान के पूर्वी इलाके में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और झारखंड की बात करें तो इन दोनों राज्यों के ऊपर गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के अधिकांश इलाकों में शुष्क मौसम रहेगा, लेकिन शेखावाटी और बीकानेर में हल्की से मध्यम वर्षा होगी.
5/8

बात करते हैं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की जहां मानसूनी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हुआ पड़ा है. राज्य में अब भी 53 सड़कें बंद पड़ी है तो वहीं 5 से ज्यादा बिजली परियोजनाएं भी ठप हुई है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की जानकारी के मुताबिक सोलन में भूस्खलन के कारण चंडीगढ़ और शिमला जाने वाला राजमार्ग-5 बाधित हो गया है.
6/8

सोलन में हुए भूस्खलन से फिलहाल कोई हताहत नहीं हुई है. वहीं कल्लू और लाहौल स्पीति वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है तो वहीं राज्य के छह जिलों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है. आंधी बारिश के साथ तेज तूफान की भी संभावनाएं जताई है.
7/8

शहर और उनके तापमान की बात करें तो राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री, नोएडा में 24 डिग्री न्यूनतम तो 33 डिग्री अधिकतम, गाजियाबाद में 24 डिग्री न्यूनतम 33 डिग्री अधिकतम, पटना में 26 डिग्री न्यूनतम 33 डिग्री अधिकतम, लखनऊ में 24 डिग्री न्यूनतम 31 डिग्री अधिकतम, जयपुर में 24 डिग्री न्यूनतम 33 डिग्री अधिकतम.
8/8

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो 23 डिग्री न्यूनतम तापमान और 29 डिग्री अधिकतम तापमान जा सकता है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 डिग्री न्यूनतम तापमान तो 32 डिग्री अधिकतम तापमान जाएगा. अहमदाबाद में 25 डिग्री न्यूनतम तो 34 डिग्री अधिकतम जम्मू की बात करें तो 22 डिग्री न्यूनतम और 33 डिग्री अधिकतम तापमान जा सकता है.
Published at : 17 Sep 2024 08:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
विश्व
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion