एक्सप्लोरर
PHOTOS: बोधगया में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आगाज, बॉलीवुड के साथ विदेशी कलाकार भी बिखेरेंगे जलवा
Buddhist Festival: बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया गया. यहां बॉलीवुड और विदेशों के कलाकार भी पहुंचेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आगाज
1/7

गया में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. थेरावादी और महायानी भिक्षुओं ने सूत्रपात कर महोत्सव के सफल होने की कामना की.
2/7

महोत्सव में ग्राम श्री मेला, पंचायत दर्शन, महिला महोत्सव, फूड स्टॉल, विभागीय कार्यों का स्टाल बुद्ध पर आधारित फिल्म फेस्टिवल और आर्ट फेस्टिवल सहित विभागीय कार्यों की जानकारी को लेकर स्टॉल लगाए गए हैं. तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सहित 6 अन्य देशों से 150 विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
3/7

महोत्सव में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार बौद्ध महोत्सव में उपस्थित हुआ हूं. मुझे यह सौभाग्य मिला है कि गया का प्रभारी मंत्री हूं. साथ ही सूबे का पर्यटन व उद्योग मंत्री हूं. पर्यटन व उद्योग की दृष्टि से गया बिहार में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
4/7

नीतीश मिश्रा ने कहा कि पर्यटन विभाग बिहार को देश और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रहा है. बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. हम यह कोशिश कर रहे हैं कि बिहार के सभी पर्यटक स्थलों का विकास किया जाए. बिहार में देश के विभिन्न प्रमुख धर्मों की बुनियाद बिहार से जुड़ी हैं.
5/7

देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 6.5 फीसदी है. उसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सभी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पर्यटन की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य की जा रही है. डोभी में बिहार के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होने जा रहा है। गया एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
6/7

मंत्री ने कहा कि बिहार की ब्रांडिंग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है, ताकि विश्व भर के पर्यटक बोधगया देखने आएं. जो एक बार बोधगया आता है उसके दिल में बोधगया बस जाता है. सभी अतिथि हमारे लिए देव समान हैं. बोधगया वासियों से आग्रह है कि अतिथि देवो भव की तर्ज पर काम करें. यह महोत्सव पूरी दुनिया को बिहार की सभ्यता-संस्कृति को दर्शाने का माध्यम है.
7/7

इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव को लेकर बोधगया के महाबोधी मंदिर की ओर आने वाली वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई. इसके साथ हीं कालचक्र मैदान के चारो ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा आदि की कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Published at : 31 Jan 2025 08:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion