एक्सप्लोरर
Ambedkar Jayanti: दिल्ली के शिक्षा मंत्री का AAP पर निशाना, कहा, 'आप ने बाबासाहेब के नाम...'
Ambedkar Jayanti 2025: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अंबेडकर जयंती पर जनकपुरी में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने पार्क की दुर्दशा पर दुख व्यक्त किया.

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी में अंबेडकर जयंती पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
1/7

दिल्ली के जनकपुरी में अंबेडकर जयंती के मौके पर बौद्ध समाज संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया.
2/7

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा क हर साल बाबासाहेब की जयंती मनाने के लिए संघ का आभार है, लेकिन जिस पार्क में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, उसकी हालत देखकर दुख होता है, इस पार्क की दुर्दशा पर रोना आता है.
3/7

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''जिन्होंने बाबासाहेब का नाम और तस्वीरें इस्तेमाल की, उन्होंने कभी इस पार्क के विकास की चिंता नहीं की.''
4/7

आशीष सूद ने घोषणा की कि इस पार्क को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर सुंदर और हरित बनाया जाएगा. साथ ही यह सिर्फ सौंदर्यीकरण नहीं होगा, बल्कि आस-पास के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे जो दूर नहीं जा सकते, उन्हें एक अच्छा और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान मिलेगा.
5/7

इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने घोषणा कि दिल्ली सरकार यहां बाबासाहेब की प्रतिमा के पास एक आधुनिक कंप्यूटर लैब बनाएगी, जिसमें 20 कंप्यूटर होंगे. यह लैब बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण देगी ताकि वे डिजिटल रूप से सशक्त बन सकें.
6/7

सूद ने कहा कि जगह की उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द निर्माण शुरू हो सके.
7/7

कार्यक्रम में अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बाबासाहेब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि युग परिवर्तन करने वाले विचारक थे. 32 डिग्रियां हासिल करने वाले व्यक्ति को कभी स्कूल से बाहर बैठना पड़ा था. यह दिन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उस महान आत्मा को याद करने का दिन है, जिसने बराबरी का रास्ता दिखाया. साथ ही शिक्षा ही समाज में बदलाव लाने का सबसे बड़ा साधन है और बाबासाहेब का जीवन इसी सोच का प्रतीक है.
Published at : 15 Apr 2025 12:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion