हरियाणा: पहलगाम आतंकी हमले पर मंत्री अनिल विज का बयान, जानें क्या कहा?
Anij Vij on Pahalgam Terror Attack: अनिल विज ने PM के मन की बात में पहलगाम पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि PM इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे.

Anil Vij on Pahalgam Terror Attack: आज के 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया है. PM नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में पाकिस्तान को लेकर की गई टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों की भावनाओं को छुआ है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों की भावनाओं को छूते हैं. कश्मीर की घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. जो भी पहलगाम में हुआ, उससे इस समय सारा देश आक्रोशित है."
मुझे पूरा विश्वास है कि यह न्याय जरूर मिलेगा- अनिल विज
विज ने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "कश्मीर में जो घटना घटी है, वह पूरे देश को परेशान कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर भी अपना स्पष्ट दृष्टिकोण व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि जिनके साथ यह घटना हुई है, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. अगर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा कहा है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि यह न्याय जरूर मिलेगा."
इसके साथ ही अनिल विज ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण से ही देश की स्थिति आज मजबूत है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का विदेश नीति और कश्मीर मुद्दे पर दृढ़ स्टैंड विश्वभर में सम्मान पा रहा है.
क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह आतंकियों की कायरता है. कश्मीर में शांति और विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव हो रहा था, जिसे आतंकियों ने रास न आया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि साजिश करने वालों को कठोर सजा मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
