सेना की एयर स्ट्राइक के बाद एक्शन में हरियाणा की सरकार, लिया ये बड़ा फैसला
Haryana News: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी छुट्टियां अगली सूचना तक रद्द कर दी हैं. इसके अलावा पुलिस और दमकल अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है.

Haryana News: भारत पाकिस्तान के दरमियान जारी तनाव के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी छुट्टी पर न रहे. साथ ही किसी को भी हेडक्वार्टर छोड़ने की इजाजत नहीं है. कोई भी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जाए. स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में ये भी कहा कि अगर कोई कर्मचारी छुट्टी के लिए अप्लाई करता है तो उसकी छुट्टी मंजूर नहीं की जाए.
Haryana Health Department has cancelled all holidays for its officers and employees until further notice. pic.twitter.com/EZsSKxabF8
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
स्वास्थ्य महानिदेश से लेनी होगी इजाजत
आदेश के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी को छुट्टी लेना बेहद जरूरी है तो उन कर्मचारियों को स्वास्थ्य महानिदेशक से इजाजत लेनी पड़ेगी. इसके अलावा अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की जाती है.
पुलिस और दमकल विभाग में भी छुट्टी रद्द
स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी छुट्टी रद्द कर दी गईं. साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को भी छुट्टी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है. दमकलकर्मियों की भी छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं.
सरकार ने इसलिए लिया फैसला
दरअसल, हरियाणा सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि तनावपूर्ण हालात के बीच किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके. स्वास्थ्य सेवाएं सही ढंग से प्रभावी हों इसलिए नायब सिंह सैनी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं. पुलिस और दमकल विभाग की छुट्टी भी इसलिए ही कैंसिल कर दी गई हैं क्योंकि इमरजेंसी में हालात से सही तरीके से निपटा जा सके.
टॉप हेडलाइंस
