AIMIM नेता वारिस पठान का बड़ा बयान, 'इस बार पाकिस्तान में सिर्फ घुसना नहीं है, घुसकर...'
Waris Pathan On Pakistan: वारिस पठान ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद अगर सच में किसी ने पाकिस्तान को खदेड़ दिया है तो वो हमारी पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं. उन्होंने असीम मुनीर की बजाई है.

AIMIM Leader Waris Pathan On Pakistan: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'ऑल पार्टी मीटिंग के बाद सभी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देने का वादा किया है. 140 करोड़ जनता उनके साथ खड़ी है, फिर भी किस बात की देरी है? धर्म पूछकर कत्ल करने वाले दरिंदों का खात्मा जरूरी है. भारत तुरंत पाकिस्तान में घुस जाए और इस बार सिर्फ घुसना नहीं, घुसकर बैठ जाना है.'
रिपब्लिक टीवी की डिबेट में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए वारिस पठान ने कहा, " हम चाहते हैं कि पाकिस्तान, जो एक टिल्लू सा मुल्क है, हमारे यहां लाशों का ढेर लगाता जा रहा है. 26/11 कर दिया. पुलवामा कर दिया. अब पहलगाम कर दिया. उसके क्यों छोड़ा जा रहा है. इन दरिंदों का जीने का अधिकार नहीं है. इस बार पाकिस्तान में घुसकर बैठक जाना है, क्योंकि वो अपनी जमीन है."
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को खदेड़ा- वारिस पठान
साथ ही उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले के बाद अगर सच में किसी ने पाकिस्तान को खदेड़ दिया है तो वो हमारी पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं. उन्होंने असीम मुनीर की बजाई है. शाहिद अफरीदी को जोकर कहा है." उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी को उरी से बड़ा अटैक करना चाहिए.
इस दौरान वारिस ने उनलोगों पर भी हमला बोला, जो देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "देश में मुसलमानों को बोला जा रहा है कि तुम्हारी दुकान में आएंगे और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे, ये सही नहीं है."
हिमांशी को लेकर क्या बोले वारिस पठान?
इससे पहले एआईएमआईएम के नेता ने कहा था, "इन दरिंदे आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि इनकी आने वाली नस्ल खत्म हो जाए. लेकिन, हम यहां आपस में लड़ रहे हैं. शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा आप मुसलमान और कश्मीरी के पीछे मत जाओ यकीनन हमको इंसाफ चाहिए तो अब सब उनकी पत्नी को गालियां दे रहे हैं." सरकार की चूक पर सवाल किया गया तो तीन महिलाओं पर FIR दर्ज हो गया."
टॉप हेडलाइंस
