महाराष्ट्र: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिर कांग्रेस के सवाल- 'PAK के सस्ते ड्रोन के लिए हमने क्यों छोड़ीं 15 लाख की मिसाइल?'
Congress on Operation Sindoor: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए सस्ते ड्रोन को नष्ट करने के लिए भारत ने महंगी मिसाइलें क्यों दागीं?
Vijay Wadettiwar on Operation Sindoor: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने बुधवार (21 मई) को सरकार से एक ऐसा सवाल किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. कांग्रेस नेता का सवाल था कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब तनाव चल रहा था, तब पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए चीनी ड्रोन का निपटारा करने के लिए भारत ने 15 लाख के मिसाइल क्यों दागे?
'15 लाख की मिसाइल क्यों कीं लॉन्च?'- कांग्रेस
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर लीडर विजय वडेट्टिवार का कहना है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय पाकिस्तान ने 15-15 हजार के सस्ते चीनी ड्रोन लॉन्च किए थे. उनसे निपटने के लिए भारत ने 15-15 लाख की मिसाइल लॉन्च कीं. यह कहां तक सही है?
नागपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व राज्य मंत्री ने सवाल खड़ा किया कि क्या सरकार से तनाव के बीच हुए नुकसान के बारे में जानकारी लेना गलत है?
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कांग्रेस का जवाब
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को भारत-पाकिस्तान के बीच 'चुटपुट युद्ध' करार दिया था, जिसके बाद से राजनीति तेज हो गई थी. इसके बारे में जब विजय वडेट्टिवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच तनाव में अगर हमारे देश को नुकसान होता है, हमारे जवान शहीद होते हैं या हमारे देशवासियों की जान जाती है, तो सरकार से सवाल करना गलत नहीं है.
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से किए सवाल
विजय वडेट्टिवार ने फिर सवाल किया कि क्या इस ऑपरेशन में भारत ने राफेल फाइटर जेट खोए हैं? उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने 5000 चीनी ड्रोन भारत की ओर दागे, जो शायद 15-15 हजार के होंगे लेकिन हमने 15-15 लाख की मिसाइल से उन 15 हजार के ड्रोन का खात्मा किया. सरकार को नुकसान की जानकारी के साथ उनके कारण स्पष्ट करने चाहिए."
यह भी पढ़ें: 'सरकार में बैठे हुए लोग जब हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काएंगे तो...', किस पर भड़के शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम?