ड्रोन-मिसाइल अटैक के बीच उद्धव ठाकरे के ‘सामना’ में बड़ा दावा- ‘पाकिस्तानी सेना के अंदर ही…’
India Pakistan News: सामना संपादकीय में लिखा है कि भारत के खिलाफ जहर उगलने और पहलगाम हमले में आतंकियों का समर्थन करने में जनरल मुनीर सबसे आगे था. पाकिस्तान की सेना के अंदर उसके खिलाफ विद्रोह है.

Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT on India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया, जिसमें आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के निर्दोष लोगों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं, जिन्हें हमारा एयर डिफेंस सिस्टम तत्परता से नाकाम कर रहा है.
इस बीच महाराष्ट्र में उद्धव टाकरे वाली शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला गया है. संजय राउत ने सामना के संपादकीय में लिखा है कि हमारे देश ने पाकिस्तान पर चौतरफा हमला किया है, जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार बिल में छिप गई है. सामना में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के हालात तो ऐसे हैं कि वहां के ‘सेनापति’ को ही बदलने की नौबत आ गई. जनरल मुनीर गिरफ्तार कर लिया गया और नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया.
'पाकिस्तानी सेना के अंदर ही उठा विद्रोह'- सामना संपादकीय
उद्धव ठाकरे गुट ने सामना में यह भी लिखा कि हमारे देश के खिलाफ जहर उगलने में और पहलगाम हमले में आतंकियों का समर्थन करने जनरल मुनीर सबसे आगे था. पाकिस्तान की जनता और वहां की आर्मी को भी लगता है कि पाकिस्तान पर युद्ध का संकट अगर आया है तो इसके पीछे की वजह मुनीर ही है. खुद पाकिस्तानी सेना के अंदर ही मुनीर के खिलाफ विद्रोह छिड़ गया.
'भारत में घुसने की कोशिश, सीधा अपने कब्र में घुसने जैसा'- सामना
सामना संपादकीय में लिखा गया है, "पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार नहीं है. भारत में घुसने की कोशिश करना ‘सीधे’ अपनी कब्र में घुसने जैसा है, यह पाकिस्तानी सेना पहले से जानती है. ऐसे हारे हुए मन वाली सेना का युद्धभूमि में बच पाना मुश्किल है." सामना में दावा किया गया है, "बलूचिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. इस वजह से 48 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान की कमर टूट गई है और उसके सारे सुरक्षा कवच नष्ट हो गए हैं."