UP में शिक्षिका पर छात्र की चोटी काटने और तिलक मिटाने का आरोप, पुलिस कर रही है जांच
UP News: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पर कक्षा छह के छात्र के साथ सिर की चोटी काटने और माथे का तिलक हटाने का आरोप लगा है. पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया.

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के जागाहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका पर कक्षा छठी के छात्र के माथे पर लगे तिलक को मिटाने और सिर की चोटी को जबरन काटने का आरोप लगा है. इसके साथ ही छात्र की बहन ने स्कूल की अध्यापिका पर बदसलूकी का अरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद एबीएसए ने त्वरित जांच शुरू कर दी है. मामले की शिकायत स्कूल में कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र देवांश की बड़ी बहन ने पुलिस थाने में की.
देवांश की बड़ी बहन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की दूसरे वर्ग की अध्यापिका के खिलाफ थाने में शिकायत दी. उन्होंने कहा कि, शिक्षिका ने जबरन माथे से तिलक मिटाया और सिर की चोटी को काटा है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान छात्र देवांश को स्कूल में बच्चों के सामने मारने का आरोप भी लगा है. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बीएसए को इसकी जानकारी दी.
आरोपी शिक्षिका ने आरोपों को नाकारा
वहीं इस मामले में आरोपी शिक्षिका ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बताया जा रहा है कि छात्र का प्रवेश अगले महीने 19 अप्रैल को हुआ है. वह किसी भी विद्यालय में एक वर्ष से ज्यादा टिक नहीं पाता. वहीं मामले में बीएसए संदीप कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं.
इस मामले में बीएस अधिकारी बच्चे से भी पूछताछ कर रही है. इस तरह का वाक्या किसी के लिए भी शर्मनाक है. छात्र मुज्जफरनगर के जागाहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ता है. सिर की चोटी काटने और माथे का तिलक मिटाने को लेकर उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद छात्र के परिवारवालों ने पुलिस में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, दिल्ली की बैठक में बसपा चीफ ने कर दिया बड़ा ऐलान