बेटे ने मदर्स डे निबंध लिख खोली अपनी मां की पोल..फिर हुई ऐसी कुटाई कि मर गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे ने अपनी मां पर ऐसा निबंध लिखा कि देखने वाले हंस हंसकर पागल हो गए. आप भी मां पर लिखे इस निबंध को पढ़कर इतना हंसेंगे कि आपकी बत्तीसी दिखने लगेगी.

Trending Video: मई के दूसरे रविवार यानी 11 मई को मदर्स डे मनाया गया जहां कई लोगों ने अपने अपने तरीके से अपना मां से प्यार का इजहार किया. लेकिन इन सब में कई सारे मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहे जिसमें बच्चों ने नादानी में अपनी मां पर निबंध लिखते हुए उनके घर की पोल खोल दी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे ने अपनी मां पर ऐसा निबंध लिखा कि देखने वाले हंस हंसकर पागल हो गए. आप भी मां पर लिखे इस निबंध को पढ़कर इतना हंसेंगे कि आपकी बत्तीसी दिखने लगेगी. यूजर्स भी वीडियो को लेकर खूब मजे ले रहे हैं.
मां पर लिखे निबंध को सुन हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें एक बच्चे ने अपनी मां को उस पर लिखे निबंध के बारे में बताया और कहा कि टीचर ने निबंध पड़ने के बाद आपके बारे में बात भी की. बच्चे की बातें सुनकर मां की भी जिज्ञासा जागी और लगा कि उसे भी अपने ऊपर लिखा निबंध पढ़ना चाहिए. लेकिन निबंध पढ़ने के बाद इमोशनल होने के बजाए मां ने अपने ही बच्चे का मार मारकर पूरा भूत उतार डाला. निबंध में बच्चे ने लिखा था..."मेरी मां जैसा कोई नहीं. सबकी मां तो इंसान होती है लेकिन मेरी मां के कई रूप हैं. मेरे पापा कहते हैं कि मेरी मां नागिन है तो वहीं मेरी नानी कहती है कि मेरी बेटी तो गाय जैसी है. मेरे नाना कहते हैं कि मेरी मां बिल्ली की तरह किसी की सगी नहीं है."
Mother's Day पर माँ पे ऐसा निबंध आज किसी ने नहीं लोखा होगा
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) May 11, 2025
😜😜😜😜😜😜😜😜 pic.twitter.com/7x1SD0bSLS
मां ने कूट कूटकर बनाया बच्चे का भूत
आगे बच्चे ने लिखा..."वहीं मेरी दादी मेरी मां को कहती है कि वो तोते की तरह पटर पटर जुबान चलाती है. मेरी मां मुझे तो डांटती है और खुज घंटों फेसबुक चलाती है. मुझे सच्चाई का ज्ञान देकर मेरे पापा से खूब झूठ बोलती है. इतना ह नहीं, रेस्टोरेंट पर सारा खाना खाकर बोलती है इससे अच्छा तो मैं घर में पका लेती." इसके बाद तो मानों बेचारे बच्चे की शामत आ गई. स्कूल से लौटकर उसने ड्रैस तक नहीं बदली थी कि मां ने कूट कूटकर उसका भूत बना दिया. बेचारे को लगा कि मां निबंध पढ़कर खुश होगी, लेकिन मां ने चौक पर ही अपने बेटे का मदर्स डे मना डाला. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ले रहे जमकर मजे
सोशल मीडिया पर वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मन गया मदर्स डे, पड़ गई चप्पलें. एक और यूजर ने लिखा...बच्चा तो बड़ा खतरनाक निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बच्चा नहीं है ये तो चप्पलखोर है, ऐसे ही कूटना चाहिए इन जैसी औलादों को.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
टॉप हेडलाइंस
