पाकिस्तान की फौज के मुखिया जनरल आसिम मुनीर को अब 'फील्ड मार्शल' की नई पहचान मिल गई है. शहबाज शरीफ की अगुवाई में हुई संघीय कैबिनेट की अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया. पाकिस्तानी मीडिया, खासकर अखबार डॉन के मुताबिक, जनरल मुनीर को "ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस" के दौरान दिखाई गई 'असाधारण रणनीतिक सूझबूझ' के आधार पर यह पदोन्नति दी गई है. हालांकि, कुछ लोग इसे ज्यादा 'राजनीतिक फैसले' के रूप में भी देख रहे हैं.


गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले पाकिस्तान के इतिहास में फील्ड मार्शल की उपाधि सिर्फ एक बार दी गई थी जब जनरल अयूब खान ने 1960 के दशक में खुद को ही इस पद से नवाज लिया था. लेकिन अब जनरल आसिम मुनीर को सोशल मीडिया पर यूजर्स के तीखे तंज का सामना करना पड़ रहा है. जहां लोग इस उपाधि के लिए पाकिस्तानी सरकार और फौज के मुखिया को हार लबादा ओढ़ने को कह रहे हैं.






भारत से हार के बाद मिले प्रमोशन पर ट्रोल हुए आसिम मुनीर


गौरतलब है कि आसिम मुनीर को ये सरफराजी भारत की तरफ से हुए जवाबी हमले के बाद मिली है, जिसमें पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी. पहलगाम के जवाब में भारत ने 12 पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर कैलिब्रेटेड मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान के सैन्य बुनियादी ढांचे और संपत्तियों पर व्यापक तबाही हुई. इसके बाद पाकिस्तान के DGMO ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया और युद्धविराम के लिए अनुरोध किया. इन सबके बाद जैसे ही आसिम मुनीर का प्रमोशन हुआ वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि शर्म करो, बुरी तरह से हारने का तुम्हें ये इनाम मिला है.






यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना


शर्म का ओढ़ लीजिए लबादा, बोले यूजर्स


सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे पोस्ट वायरल हैं जिस पर आसिम मुनीर को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने बवाल मचाया हुआ है. एक यूजर ने लिखा....पहली बार देखा, हारने के बाद किसी को प्रमोशन दिया जा रहा है. एक और यूजर ने लिखा...आसिम मुनीर को मजा आ गया, पहले जंग हार जाओ, फिर प्रमोशन ले लो. गजब है पाकिस्तान भी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे आसिम साहब, आप शर्म का लबादा क्यों नहीं ओढ़ लेते, ये सम्मान लेने से पहले एक पल भी हार का ख्याल नहीं आया?


यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो