पाकिस्तान के परमाणु बम से ज्यादा दुनिया को इस आदमी से है खतरा, चाहत फतेह अली खान का नया वीडियो वायरल
चाहत चाचा का कलेजा अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है. छैयां-छैयां जैसे हिट गाने की धज्जियां उड़ाने के बाद उन्होंने एक और नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने के बोल सुनकर आपके कानों से खून भी आ सकता है.

Chahat Fateh Ali Khan Video: भारत के आगे पाकिस्तान आर्मी के फुस्स हो जाने के बाद अब तथाकथित सिंगर चाहत फतेह अली खान ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने अपनी बेसुरी आवाज और मटियामेल लिरिक्स वाला नया गाना रिलीज कर एक बार फिर भारत पर 'म्यूजिक स्ट्राइक' कर दी है. म्यूजिक की समझ रखने वालों का कहना है कि अगर चाहत फतेह अली खान जैसी बेसुरी मिसाइल को न रोका गया तो यह आदमी परमाणु बम से ज्यादा खतरनाक हो सकता है और दुनिया में कयामत आ सकती है.
दरअसल, 'बदोबदी' गाने वाले चाहत चाचा का कलेजा अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है. छैयां-छैयां जैसे हिट गाने की धज्जियां उड़ाने के बाद उन्होंने एक और नया गाना रिलीज कर दिया है. हमेशा की तरह इस गाने में भी न सुर हैं, न कोई ताल और लिरिक्स की बात ही न करो. नया गाना सुन यूजर्स भारत सरकार से एक स्ट्राइक चाहत फतेह अली खान पर भी करने की मांग करने लगे हैं.
इस बार फिर आया बेसुरा गाना
हाल ही में पाकिस्तान के कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान का नया वीडियो सामने आया है. वह एक शो में अपने नए गाने के लिरिक्स सुनाते हुए दिख रहे हैं. आसपास बैठे होस्ट और गेस्ट भी चाहत चाचा के लिरिक्स 'वाह-वाह' कर रहे हैं, लेकिन यकीन मानिए उनका भी मन दीवार पर सिर मारने का जरूर कर रहा होगा. गाना इतना घटिया है कि आपके भी सिर में दर्द हो सकता है और लिरिक्स सुनकर उल्टी भी आ सकती है.
View this post on Instagram
कान से निकलने लगेगा खून
चाहत चाचा ने अपने नए गाने के जो बोल सुनाए हैं, उन्हें सुनकर आपके कानों से खून भी निकल सकता है. हालांकि, इस बार इस तथाकथित सिंगर ने जैसे अपने गानें में पाकिस्तान के फटी हाल व्यवस्था को समेटा है, जिसमें वह बिजली-बिजली, पानी-पानी, रोड़ा-रोड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं और यकीन मानिए पाकिस्तान में इस समय बिजली, पानी इतनी महंगी है कि यूजर्स कह रहे हैं कि ये गाना तो बनता ही है.
चाहत चाचा को गरिया रहे यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर jvblogger_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पानी पी-पीकर चाहत फतेह अली खान को कोस रहे हैं और गिरया रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, टकला-टकला, मोटा मोटा. तो वहीं एक यूजर ने लिखा, इसे कोई बिजली के झटके दो. एक अन्य यूजर ने लिखा, सुर ना ताल ऊपर से उजड़े हुए बाल. एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे भाई इसको कोई चुप करो.
यह भी पढ़ें: मुफ्त टॉयलेट मिलेगा और लिफ्ट भी फ्री है...कंपनी ने जॉब के लिए दिया ऐसा ऑफर, लोग बोले- यही देखना बाकी था
टॉप हेडलाइंस
