Haryana की Jyoti Malhotra को जासूस किसने बनाया? | Chitra Tripathi | India-Pak Conflict
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
19 May 2025 11:43 PM (IST)
सबसे बडा औऱ पहला किरदार ज्योति मल्होत्रा । हरियाणा के हिसार की रहने वाली एक लड़की जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है । दूसरा किरदार नवांकुर चौधरी है जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है । ये ज्योति का जानने वाला है । शक है कि ये भी पाकिस्तान जा चुका है । फिलहाल देश से बाहर है । इस जासूसी कांड का पाकिस्तानी किरदार दानिश नाम का वो अधिकारी है जो दिल्ली के पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात था । खबर है कि इसी ने जासूसी का पूरा सेटअप तैयार किया और पूरा नेटवर्क तैयार किया ।