दिल्ली के किन लोगों को मिलेगी सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी? ये हैं नियम
PM Surya Ghar Yojana Subsidy: अगर आप दिल्ली में रहते हैं. तो अब आपको सोलर पैनल लगवाने पर एक लाख रुपयेे से ज्यादा की सब्सिडी जाएगी. चलिए बताते हैं कौन लोग ले सकते हैं इस सब्सिडी का फायदा.

PM Surya Ghar Yojana Subsidy: भारत सरकार देश के लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग तबकों से आए लोगों को मिलता है. देश में इन दिनों गर्मियों का प्रकोप फैला हुआ है. लोग गर्मियों में राहत पाने के लिए एसी और कूलर का जमकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इससे उनके घरों का बिजली बिल काफी बढ़ चढ़कर आता है.
मगर सरकार की ओर से बिजली बिल के बोझ से छुटकारा पाने के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं. जिसमें सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. लेकिन आप दिल्ली में रहते हैं. तो अब आपको बाकी राज्य का मुकाबला ज्यादा सब्सिडी जाएगी. चलिए बताते हैं कौन लोग ले सकते हैं इस सब्सिडी का फायदा.
दिल्ली सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की ओर से दिल्ली वासियों को एक नई सौगात दे दी गई है. बीते मंगलवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की मीटिंग में बड़े फैसले को मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली में अब प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से अतिरिक्त 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. आपको बता दें केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत सरकार 78000 रुपये की सब्सिडी देती है.
यह भी पढ़ें: शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने पर कितनी मिलती है सजा? ये है कानून
अब दिल्ली सरकार उस 78000 रुपये की सब्सिडी के अलावा भी दिल्ली वासियों को सोलर पैनल लगवाने पर 30000 रुपये की सब्सिडी देगी यानी कि दिल्ली में अगर कोई प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल करवाता है तो उसे टोटल 1.08 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: बारिश और तूफान में कार को हो जाए नुकसान तो क्या मिलता है इंश्योरेंस? जान लीजिए नियम
किन्हें मिलेगा इसका फायदा?
आपको बता दें दिल्ली सरकार की योजना के तहत एक्स्ट्रा सब्सिडी का लाभ सिर्फ दिल्ली वासियों को ही दिया जाएगा. इस योजना के तहत वह लोग ही अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. जिनके नाम खुद का मकान हो और जिनके पास रूफटॉप हो यानी ओपन छत हो. जो लोग फ्लैट में रहते हैं. उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/#/ पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: लखपति दीदी बनने के लिए कौन सी क्लास तक पढ़ा होना है जरूरी? ये है नियम