Delhi Fee Hike: हाई कोर्ट पहुंचा फीस बढ़ोत्तरी का मामला, क्या बोले पीड़ित अभिवावक?
एबीपी न्यूज़ टीवी
Updated at:
20 May 2025 05:29 PM (IST)
दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा की गई फीस बढ़ोत्तरी का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन मनमानी तरीके से फीस बढ़ा रहा है, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कई अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पारदर्शिता के अचानक फीस बढ़ा दी गई, जबकि सुविधाएं पहले जैसी ही हैं। इस मुद्दे पर कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी को है, लेकिन ऐसी नीतियों से यह मुश्किल हो रहा है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार और संबंधित स्कूलों से जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई जल्द होने की संभावना है।