India Pak Conflict: तुर्किए Owaisi की ये सीख सुन लो नहीं तो बर्बाद हो जाओगे! | India Turkey Tension
पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने 7 अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है...जो अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की असलियत बताएंगे...जिन सांसदों के नेतृत्व में डेलिगेशन गठित किए गए हैं. उनमें तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरुर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद जेडीयू सांसद संजय कुमार झा बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा डीएमके सांसद कनिमोझी NCP शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले शिवसेना शिदें गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे शामिल हैं. हालांकि डेलिगेशन पर सियासी टेंशन भी बढ़ने लगी है...सुझाए गए नाम न शामिल करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान पर लताड़ लगा रहे हैं... ओवैसी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर वो नहीं सुधरा तो...उसको फिर से सीधा करना पड़ेगा... मंच पर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी समेत कई नेता-मंत्री मौजूद थे.... हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बोलने के लिए खड़े हुए... और हैदराबाद से पाकिस्तान पर ऐसी लताड़ लगाई, जिसकी गूंज इस्लामाबाद तक सुनाई दे रही है.

टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

