India Pakistan Conflict: अब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया को अंजाम क्या होगा ?
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को जो चोट लगी है, उसकी हक़ीक़त अब सीधे पाकिस्तान से सामने आने लगी है. कल तक जो पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उसको ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है, वो अब सबके सामने ख़ुद को लगी चोट को कबूलने लगा है.. और ये कबूलनामा कहीं और से नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की तरफ़ से आया है. शहबाज़ शरीफ़ का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो सैनिकों के बीच बोलते हुए नूर ख़ान एयरबेस और दूसरे ठिकानों पर भारत के हमले की बात कबूल कर रहे हैं. इसी वीडियो में आगे वो ये भी कहते हैं कि भारत के हमले की जानकारी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दी थी. ये वही शहबाज़ शरीफ़ हैं जो कल तक लोगों से कह रहे थे कि कुछ हुआ ही नहीं है. लोगों को बेवकूफ बनाकर पाकिस्तान की झूठी जीत का जश्न मना रहे थे. लेकिन अब वही मान रहे हैं कि पाकिस्तान के नूर ख़ान एयरबेस पर अटैक हुआ था. और नूर ख़ान कोई मामूली एयरबेस नहीं बल्कि पाकिस्तान के सबसे अहम एयरबेस में से एक है. राजधानी इस्लामाबाद और सेना के हेडक्वार्टर रावलपिंडी के बेहद नज़दीक. जब इस्लामाबाद तक भारत की मिसाइल की मार पड़ी तो बाक़ी जगह का क्या हाल हुआ होगा, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है. शहबाज़ शरीफ़ के इस कबूलनामे को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है. लोग बेहद नाराज़ हैं. पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट और पत्रकार पाकिस्तानी सेना की हार पर सवाल उठा रहे हैं. आज महादंगल में रक्षा विशेषज्ञों और स्ट्रैटजिक एक्सपर्ट के साथ पता करेंगे शहबाज़ के कबूलनामे के पीछे का सच.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

