13 मई का दिन विशेष है.



ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज है.



इस दिन हनुमान जी का आराधना करने से सभी दुखों का अंत होता है.



बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की आराधना करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.



मेष राशि मंगल की राशि है. हनुमान जी इन राशि वालों से हमेशा प्रसन्न रहते हैं.



सिंह राशि वालों पर हनुमान जी की कृपा कहती है. सिंह राशि सूर्य की है. जो हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक हैं.



वृश्चिक राशि भी मंगल की राशि है. हनुमान जी की आराधना करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.



कुंभ राशि वालों पर भी हनुमान जी की कृपा रहती है. उन्हें हर संकट से बाहर निकालते हैं हनुमान जी.



इन सभी राशियों पर हनुमान जी का आशीर्वाद रहता है.



OSZAR »