बड़ा मंगल भगवान हनुमान जी की पूजा का विशेष अवसर है, जो ज्येष्ठ माह के मंगलवार को मनाया जाता है.

बड़ा मंगल के दिन भक्तगण विशेष रुप से हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करते हैं.

ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार जिस दिन बड़े मंगल का आरंभ होता है. इस दिन हनुमान जी को सिंदूर, लड्डु और केले चढ़ाएं जाते हैं.

ज्येष्ठ माह का दूसरा मंगलवार, यह दिन विशेष रूप से मंगल दोष से पीड़ित लोगों के लिए होता है.

ज्येष्ठ माह का तीसरा मंगलवार जिस दिन व्यवसाय और नौकरी वृद्धि के लिए हनुमान जी की पूजा करने का महत्व है.

ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल जिस दिन संतान की सुरक्षा के लिए पूजा की जाती है. इस दिन लाल चंदन, वस्त्र और जल का दान करें.

ज्येष्ठ माह का अंतिम बड़ा मंगल जिसे पूर्ण फलदायी भी कहते हैं. इस दिन सुंदरकांड पाठ के साथ 108 बार ऊं हनुमंते: नम का जप करें.

बड़ा मंगल हनुमान जी को समर्पित है, और इस दिन किए पूजा का बहुत लाभ होता है.

बड़ा मंगलवार पर मिट्टी का कुल्हड़, छाता, लाल वस्त्र और केले दान करना बहुत शुभ है.

बड़ा मंगल पर दान और भंडारा करवाने का पुण्य कई गुना बढ़ जाता है.

OSZAR »