UPMSP UP Board Result 2025 Live: कब जारी होगा UP Board परीक्षा का रिजल्ट? इस आसान तरीके से कर सकेंगे चेक
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब तक आएगा. छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
LIVE

Background
उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है.
छात्रों की मार्क्स अपलोडिंग प्रक्रिया जोरों पर है और बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा से पहले सभी तकनीकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. एक बार रिजल्ट जारी होते ही, छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in वेबसाइट्स पर जाकर अपने अंक देख सकेंगे. इसके लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
फर्जी लेटर से मचा था भ्रम
हाल ही में एक फर्जी लेटर वायरल हुआ था जिसमें यह दावा किया गया था कि रिजल्ट 15 अप्रैल 2025 को आ जाएगा. इस पर खुद यूपी बोर्ड की सचिव भगवती सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि अभी रिजल्ट प्रक्रिया में है और छात्रों को किसी भी फर्जी खबर पर विश्वास नहीं करना चाहिए. सही जानकारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी.
कब हुई थी परीक्षा?
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में आयोजित की गई थीं. इस परीक्षा में 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक लाने होंगे. यदि किसी एक या दो विषय में छात्र फेल होता है, तो उसे बैक परीक्षा का मौका मिलेगा, जबकि अधिक विषयों में फेल होने पर वह फेल माना जाएगा.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर “UP Board 10th/12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
- आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें या पीडीएफ सेव कर लें.
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: कैसे कर सकेंगे चेक
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको “UP Board 10th/12th Result 2025” का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
अब नए पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि सही-सही दर्ज करें.
जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका एक प्रिंटआउट जरूर रख लें.
UP Board Result 2025 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: कब आएगा रिजल्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 से पहले घोषित किया जा सकता है.
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: कब हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में किया था.
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: मार्कशीट पर होंगी ये डिटेल्स
रोल नंबर
रोल कोड
पिता का नाम
माता का नाम
सब्जेक्ट का नाम
मार्क्स इन थ्योरी
मार्क्स इन प्रैक्टिकल
कुल प्राप्तांक
कुल अंक
पास/फेल का स्टेटस
डिवीजन
टॉप हेडलाइंस
