Lucknow: यूपी में बढ़ गया DNA बवाल, माफी की मांग पर अड़े बीजेपी कार्यकर्ता, लगाए तंज भरे पोस्टर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में DNA टिप्पणी को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता इस विवादित बयान पर नाराज हैं और माफी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह तंज भरे पोस्टर लगाए हैं, जिनमें विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा गया है। पोस्टरों में "DNA की जांच जरूरी है" जैसे व्यंग्यात्मक स्लोगन शामिल हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक विवादित बयान देने वाले नेता सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा। इस मुद्दे पर सियासी गर्मी और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि सभी दल आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बयानबाज़ी तेज कर रहे हैं।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

