'कॉमेडी खिलाड़ीलु' फेम राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन, फैमिली फंक्शन के दौरान पड़ा था दिल का दौरा
Rakesh Poojary Death:कॉमेडी खिलाड़ीलु के तीसरे सीजन के विनर और फेमस कन्नड़ अभिनेता राकेश पुजारी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका एक फैमिली फंक्शन के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया है.

Rakesh Poojary Death: साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल कन्नड़ रियलिटी शो कॉमेडी खिलाड़ीलु के तीसरे सीजन के विनर और फेमस कन्नड़ अभिनेता राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वे सिर्फ 33 साल के थे. एक्टर की मौत की खबर से फैंस सदमे में हैं सोशल मीडिया पर राकेश पुजारी की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
फैमिली फंक्शन के दौरान पड़ा दिल का दौरा
वनइंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक टैलेंटेड कॉमेडियन और एक्टर को सोमवार की सुबह उडुपी जिले के करकला तालुक में स्थित निट्टे में एक मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था. ये घटना सुबह 2 बजे के आसपास हुई थी. वहीं फंक्शन में ली गई उनकी आखिरी तस्वीर तब से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें अपने असामयिक निधन से कुछ घंटे पहले दोस्तों के साथ खुशी से पोज देते हुए देखा जा सकता है.
शिवराज केआर पीट ने राकेश के निधन की खबर की कंफर्म
अभिनेता शिवराज केआर पीट ने राकेश के निधन की खबर की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. राकेश पुजारी कल अपने होमटाउन में एक दोस्त के वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने डांस भी किया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. दूसरी ओर, कहा जा रहा है कि राकेश पुजारी को लो बीपी के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ. कन्नड़ अभिनेता के आकस्मिक निधन पर टेलीविजन हस्तियां और अभिनेता शोक व्यक्त कर रहे हैं. उनके करीबी दोस्त और अभिनेता शिवराज केआर पीट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम उस आत्मा की शांति के लिए कैसे प्रार्थना कर सकते हैं जिसने इतने सारे दिलों को मुस्कान दी.,'
View this post on Instagram
राकेश ने टीवी के साथ फिल्मों में भी किया था काम
राकेश को पहली बार 'कॉमेडी खिलाड़ीलु' के दूसरे सीजन के दौरान खूब पहचान मिली थी. हालांकि उनकी टीम रनरअप रही थी. वहीं जब उनकी टीम ने ज़ी कन्नड़ पर शो का तीसरा सीजन जीता, तो उन्हें पॉपुलैरिटी में और ज्यादा इजाफा हो गया. इसी के साथ वे कन्नड़ टेलीविज़न कॉमेडी सर्किट से बेहद फेमस एक्टर बन गए. टेलीविज़न से परे, राकेश ने थिएटर और फ़िल्मों में काम किया था. उन्होंने 'पेलवान' और 'इतु एनथा लोकवय्या' जैसी कन्नड़ फ़िल्मों के साथ-साथ 'पेटकम्मी' और 'अम्मर' जैसी तुलु फ़िल्मों में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें:-भारत-पाक तनाव के बीच थाईलैंड जाने पर ट्रोल हुईं भारती सिंह, कॉमेडियन ने रोते-रोते कहा- 'आप लोग बहुत भोले हो..'
टॉप हेडलाइंस
