WB Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर विजिट करना होगा, वहाँ आपको Madhyamik (Class 10th) Examination Results -2025 या Higher Secondary (Class 12th) Examination Results -2025 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live,पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट, WB Result, WBCHSE Result wbresults.nic.in
WB Board Result Dates
WB Madhyamik/Higher Secondary Results 2025 Live (पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट 2025):पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं. इस साल भी बोर्ड एग्जाम के लिए लाखों की तादात में विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. एग्जाम खत्म होने के बाद से ही छात्रों को नतीजों का इंतजार था. जो अब खत्म होने जा रहा है. बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे 2 मई 2024 को जारी कर दिए. फिलहाल, 12वीं क्लास के परिणाम की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच सफलतापूर्वक हुआ था.
WB माध्यमिक रिजल्ट wb10.abplive.com पर
कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड Madhyamik/Higher Secondary का रिजल्ट
- इसके लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं
- यहां Madhyamik या Higher Secondary वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
कहां चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड Madhyamik/Higher Secondary का रिजल्ट
जैसे ही पश्चिम बंगाल बोर्ड Madhyamik/Higher Secondary का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पायेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.
बोर्ड का नाम: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
परीक्षा का नाम: कक्षा Madhyamik/Higher Secondary का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: wbbse.org
रिजल्ट की वेबसाइट: wbresults.nic.in
FAQs - WB BOARD RESULT
WB Board Madhyamik/Higher Secondary का रिजल्ट कैसे चेक करें?
अफवाहों से गुमराह होने से बचें
पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट wbbse.org पर किए गए हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
