एक्सप्लोरर
बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन को देख नहीं हटेंगीं नजरें, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस चीज की कर रही हैं पढ़ाई
बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए पहुंची हैं. आइए जानते हैं वह इस संस्थान से कौन सा कोर्स कर रही हैं...

राजसी ठाठ-बाट छोड़ अब क्लासरूम की राह पर हैं बेल्जियम की राजकुमारी एलिजाबेथ. महज 23 साल की उम्र में वह अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू कर चुकी हैं. वो भी किसी आम कोर्स में नहीं, बल्कि पब्लिक पॉलिसी में मास्टर कर रही हैं, जो उन्हें एक जिम्मेदार और समझदार शासक बनने की दिशा में ले जाएगा.
1/6

राजकुमारी एलिजाबेथ, जो भविष्य में बेल्जियम की पहली महिला शासक बनने जा रही हैं अब हार्वर्ड के केनेडी स्कूल की छात्रा बन चुकी हैं. यह वही संस्थान है जहां दुनिया भर के नेताओं और नीति-निर्माताओं को तैयार किया जाता है.
2/6

23 साल की उम्र में उन्होंने एक नया अध्याय शुरू किया है जहां वह राजमहल से दूर एक आम छात्रा की तरह ज्ञान प्राप्त कर रही हैं. बेल्जियम के शाही महल ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह जींस और टॉप में नजर आ रही हैं.
3/6

एलिजाबेथ ने इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूके) से इतिहास और राजनीति में ग्रेजुएशन किया है और वेल्स के UWC अटलांटिक कॉलेज से इंटरनेशनल बैक्लौरिएट की पढ़ाई पूरी की थी.
4/6

मगर शिक्षा के साथ वह अपनी शाही जिम्मेदारियों से भी जुड़ी रहती हैं. वे समय-समय पर बेल्जियम लौटती हैं और वहां के सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं कभी अपने माता-पिता राजा फिलिप और रानी माथिल्डा के साथ तो कभी अकेले.
5/6

एलिजाबेथ को बचपन से ही एक जिम्मेदार नेता की तरह तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बेल्जियम की रॉयल मिलिट्री अकादमी में एक साल की ट्रेनिंग ली है और उनके जन्म से पहले ही उत्तराधिकार कानून में बदलाव कर उन्हें ताज का पहला हकदार बनाया गया था.
6/6

रिपोर्ट्स के अनुसार एलिजाबेथ बहुभाषी और आधुनिक सोच वाली राजकुमारी हैं. वे डच, फ्रेंच, जर्मन और इंग्लिश बोल सकती हैं और उन्हें स्कीइंग, रोइंग और सेलिंग का भी शौक है.
Published at : 19 May 2025 02:05 PM (IST)
Tags :
Educationऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
WWE
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion