साली को मिठाई खिला रहा था दूल्हा, तभी दोस्त ने कर दी खतरनाक हरकत, वीडियो देख आ जाएगी शर्म
Viral Indian Wedding video: दूल्हा बेचारा पहले से ही बर्फी की तरह पसीज चुका था, ऊपर से कैमरे वाले भी हर मूवमेंट को ऐसे शूट कर रहे थे जैसे OTT का कोई शो चल रहा हो.

शादी के फंक्शनों में जहां एक ओर रस्में होती हैं, वहीं दूसरी ओर होता है फुल ऑन मनोरंजन, हंसी-मजाक और सालियों का अत्याचार. लेकिन इस बार एक शादी में जो हुआ, उसने सारे द्वारचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए. मामला कुछ यूं है कि दूल्हा अपनी बारात लेकर धूमधाम से पहुंचा था, ढोल-नगाड़े बज रहे थे, घोड़ी नाच रही थी और दोस्त मंडली हूटिंग में बिजी थी. दूल्हा पूरी ठाठ से दरवाजे पर पहुंचा, लेकिन तभी सामने आ गईं दुल्हन की बहनें यानी सालियों का खतरनाक गैंग. पहले तो इन शरारती सालियों ने रोककर दूल्हे की इंट्री ही ब्लॉक कर दी. खूब छेड़छाड़, मजाक और हंसी-ठिठोली चल रही थी. दूल्हा बेचारा पहले से ही बर्फी की तरह पसीज चुका था, ऊपर से कैमरे वाले भी हर मूवमेंट को ऐसे शूट कर रहे थे जैसे OTT का कोई शो चल रहा हो.
बारात में दूल्हे के दोस्त ने कर दी खतरनाक हरकत
फिर आई वो रस्म, जो हर शादी में मीठे मीठे मनमुटाव को और गुलजार कर देती है. गुलाब जामुन वाली रस्म. दूल्हे को अपनी साली को गुलाब जामुन खिलाना था और पूरे समाज के सामने वह बड़े प्यार से, बड़े नाज से वो गुलाब जामुन साली की ओर बढ़ाने लगा. साली जी भी अपनी बड़ी-बड़ी झुमकों को झटका देती हुई मुंह बिचका कर खड़ी थीं, मानो कह रही हों "अरे हाय, मैं तो शर्मा गई." लेकिन तभी पीछे से प्रकट होता है दूल्हे का दोस्त वही जो बारात में सबसे ज्यादा नाच रहा था, वही जो ‘लॉन्डा टॉप क्लास’ टाइप एटीट्यूड में रहता है.
View this post on Instagram
एक ठप्पा और पूरा अंदर
उसने बिना कुछ बोले, बिना कोई संकेत दिए दूल्हे के हाथ पर ऐसा टप्पा मारा कि गुलाब जामुन गोली बनकर हवा में उड़ा और सीधा साली के मुंह में जा घुसा. पल भर के लिए सब सन्न! फिर जो ठहाके गूंजे, वो बारात के ढोल से भी ऊंचे थे. साली की आंखें फैली हुई थीं, जैसे ATM से बिना कार्ड के पैसे निकल आए हों. दूल्हा खुद हक्का-बक्का खड़ा था, दोस्त ने पीठ ठोककर कहा.
यह भी पढ़ें: लोगों का नाच देखकर सांड को आ गया गुस्सा, फिर टेंट में घुसकर बना दिया भूत
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को baaba_0001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे आदमी बहुत खतरनाक होते हैं भाई. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोग पूरी बारात वापस लौटाने और पिटवाने का दम रखते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को बारात में लेकर ही नहीं जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बेटे ने मदर्स डे निबंध लिख खोली अपनी मां की पोल..फिर हुई ऐसी कुटाई कि मर गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा