भारत से हारने का मिला इनाम! आसिम मुनीर के प्रमोशन पर जमकर मौज ले रहे लोग, मीम हो रहे वायरल
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले पाकिस्तान के इतिहास में फील्ड मार्शल की उपाधि सिर्फ एक बार दी गई थी जब जनरल अयूब खान ने 1960 के दशक में खुद को ही इस पद से नवाज लिया था.

पाकिस्तान की फौज के मुखिया जनरल आसिम मुनीर को अब 'फील्ड मार्शल' की नई पहचान मिल गई है. शहबाज शरीफ की अगुवाई में हुई संघीय कैबिनेट की अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया. पाकिस्तानी मीडिया, खासकर अखबार डॉन के मुताबिक, जनरल मुनीर को "ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस" के दौरान दिखाई गई 'असाधारण रणनीतिक सूझबूझ' के आधार पर यह पदोन्नति दी गई है. हालांकि, कुछ लोग इसे ज्यादा 'राजनीतिक फैसले' के रूप में भी देख रहे हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले पाकिस्तान के इतिहास में फील्ड मार्शल की उपाधि सिर्फ एक बार दी गई थी जब जनरल अयूब खान ने 1960 के दशक में खुद को ही इस पद से नवाज लिया था. लेकिन अब जनरल आसिम मुनीर को सोशल मीडिया पर यूजर्स के तीखे तंज का सामना करना पड़ रहा है. जहां लोग इस उपाधि के लिए पाकिस्तानी सरकार और फौज के मुखिया को हार लबादा ओढ़ने को कह रहे हैं.
पाकिस्तान कैबिनेट ने असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया है।
— Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) May 20, 2025
Asim Munir को Field Marshal बनाने के पीछे की उपलब्धियां निम्नवत हैं:👇
✔️ बंकर में छुपना
✔️11 एयरबेस तबाह करवाना
✔️आतंकी ठिकाने ध्वस्त करवाना
✔️ भारतीय सेना से घर में घुसकर मार खाना
यही वजह है पाकिस्तान हैप्पी index… pic.twitter.com/OazRYJzE5z
भारत से हार के बाद मिले प्रमोशन पर ट्रोल हुए आसिम मुनीर
गौरतलब है कि आसिम मुनीर को ये सरफराजी भारत की तरफ से हुए जवाबी हमले के बाद मिली है, जिसमें पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी. पहलगाम के जवाब में भारत ने 12 पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर कैलिब्रेटेड मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान के सैन्य बुनियादी ढांचे और संपत्तियों पर व्यापक तबाही हुई. इसके बाद पाकिस्तान के DGMO ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया और युद्धविराम के लिए अनुरोध किया. इन सबके बाद जैसे ही आसिम मुनीर का प्रमोशन हुआ वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि शर्म करो, बुरी तरह से हारने का तुम्हें ये इनाम मिला है.
पाकिस्तान कैबिनेट ने असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया है!
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) May 20, 2025
Asim Munir की उपलब्धियां निम्नवत हैं:
✔️ बंकर में छुपना
✔️11 एयरबेस तबाह करवाना
✔️आतंकी ठिकाने ध्वस्त करवाना
✔️ भारतीय सेना से घर में घुसकर मार खाना
यही वजह है पाकिस्तान हैप्पी index में ऊपर है ! Ayub Khan 😆👎🤔 pic.twitter.com/yXgq5C2G7s
शर्म का ओढ़ लीजिए लबादा, बोले यूजर्स
सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे पोस्ट वायरल हैं जिस पर आसिम मुनीर को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने बवाल मचाया हुआ है. एक यूजर ने लिखा....पहली बार देखा, हारने के बाद किसी को प्रमोशन दिया जा रहा है. एक और यूजर ने लिखा...आसिम मुनीर को मजा आ गया, पहले जंग हार जाओ, फिर प्रमोशन ले लो. गजब है पाकिस्तान भी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे आसिम साहब, आप शर्म का लबादा क्यों नहीं ओढ़ लेते, ये सम्मान लेने से पहले एक पल भी हार का ख्याल नहीं आया?
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो