राहु 18 मई 2025 को कुंभ राशि में
गोचर करने वाला है.


ज्योतिष में राहु को क्रूर और मायावी ग्रह माना जाता है.



कर्क, सिंह, वृश्चिक, मीन और वृषभ राशि वालों को
राहु गोचर का बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा.


राहु का अशुभ प्रभाव करीब 18 महीने तक रहता है.



अचानक से धन की तंगी और नौकरी कारोबार में अस्थिरता
जैसी परेशानी इन राशियों को देखने को मिलेगी.


सेहत में लापरवाही की तो गंभीर बीमारी का शिकार
हो सकते हैं.


काम करते समय आप शॉर्टकट न लें नहीं तो बनते काम
बिगड़ जाएंगे.


निवेश करने से पहले दो बार सोचें, वित्तीय नुकसान हो
सकता है.


OSZAR »