शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, 5 साल हुआ में तलाक, अब ग्राम चिकित्सालय वाले डॉक्टर बाबू को डेट कर रही है ये हसीना
ग्लैमर की दुनिया में आए दिन रिश्ते जुड़ते और टूटते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिल. हाल ही में एक तलाकशुदा एक्ट्रेस को 7 साल छोटे एक्टर संग स्पॉट किया गया, तबसे अफेयर की खबरें आने लगी.

Konkana Sen Sharma Amol Parashar Affair: बॉलीवुड की दुनिया में आए दिन रिश्ते टूटना और रिश्ते जुड़ना बेहद ही आम बात है. इतना ही नहीं बल्कि कपल्स की उम्र फासला होना भी बहुत नॉर्मल ही माना जाने लगा है. जी हां, इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि वो खुद से 7 साल एक्टर को डेट कर रही हैं. मालूम हो कोंकणा का पहले तलाक भी हो चुका है और उनका एक बेटा भी है. खबरें हैं कि कोंकणा ग्राम चिकित्सालय वाले डॉक्टर बाबू यानी अमोल पराशर को डेट कर रही हैं.
इनके अफेयर की खबरों को और हवा तब मिली जब दोनों एक साथ ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग पर देखा गया. इस दौरान कोंकणा और अमोल ने पैप्स को जमकर पोज दिए, साथ ही दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. हालांकि, कोंकणा और अमोल ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.
दोनों की उम्र में है 7 साल का फासला
बता दें कोंकणा की उम्र 35 साल है तो वहीं अमोल 38 साल के हैं. ऐसे में दोनों की उम्र में 7 साल का फासला है. पहली बार दोनों के अफेयर की खबरें तब उड़ी थीं जब कोंकणा के एक्स पति ने अफेयर से जुड़े एक ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया था. उस ट्वीट में लिखा था,'मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़ कोंकणा ने अच्छा हुआ सेक्युलर अमोल पराशर को डेट करने का फैसला लिया.
View this post on Instagram
2010 में हुई थी रणवीर शौरी संग शादी
' रणवीर शौरी ने उस पर रिएक्शन देते हुए लिखा था- मैं सहमत हूं. मालूम हो 2010 में कोंंकणा सेन शर्मा ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी संग शादी की थी. इस शादी से कपल को एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने हारुन रखा है. रिपोर्ट्स के अनुसार शादी से पहले ही कोंकणा प्रेग्नेंट हो गई थीं. लेकिन दोनों ने इस मुद्दे पर कभी खुलकर बात नहीं की.
बेटे की करते हैं को-पेरेंटिंग
जब सितंबर 2010 को शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने 2011 मार्च की शुरुआत में पेरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की तो सबकुछ क्लियर हो गया. शादी के कुछ वक्त बाद ही इनके रिश्ते में कड़वाहट की खबरें सामने आने लगी. 2015 में ही इस कपल ने अलग रहना शुरू कर दिया और 2020 में ऑफिशियल तौर पर तलाक ले लिया. कोंकणा और रणवीर अपने बेटे की को-पैरेंटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें:-Nia Sharma Pics: ब्लैक मोनोकिनी पहन समुद्र की लहरों से खेलती दिखीं निया शर्मा, तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरने का पारा
टॉप हेडलाइंस
