एक्सप्लोरर
बौद्ध धर्म की धरोहर: बोधगया के 5 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जहां का इतिहास है बेहद रोचक
Bodh Gaya Places: गया जी गौतम बुद्ध, भगवान विष्णु का घर, भारत के धार्मिक अतीत से जुड़े कुछ सबसे खास स्थलों में से एक है. ये हिंदू ही नहीं बल्कि बौद्ध धर्म के लोगों के लिए भी बहुत खास जगह है.

बोधगया
1/6

बिहार के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में बोधगया का नाम आता है, जो एक हिंदू तीर्थस्थल है. इस जगह को बौद्ध तीर्थ स्थल के तौर पर भी पहचाना जाता है. मौर्य और गुप्त वंश के शासक भी यहीं के थे.
2/6

महाबोधि मंदिर - महाबोधि मंदिर दुनिया में बौद्ध तीर्थयात्रा का सबसे पवित्र स्थान है. ये मंदिर भगवान बुद्ध के कार्यों की निशानी है. स्रमाट अशोक ने तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व इसका निर्माण कराया था. मंदिर के परिसर में स्थित बोधिवृक्ष के नीचे ही भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था.
3/6

डुंगेश्वरी गुफा मंदिर - गया से करीब 12 किलोमीटर दूर एक पहाड़ पर ये गुफा मौजूद है. बौद्ध अनुयायी मानते हैं कि इस गुफा में रहते हुए महात्मा बुद्ध ने सालों-साल तप किया है.
4/6

विष्णुपद मंदिर - फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित है ये मंदिर. यहां गयासुर को भगवान विष्णु ने अपने पैरों से दबाया. इसके बाद शिला पर भगवान के चरण चिह्न है. मान्यता है कि पितरों के तर्पण के पश्चात इस मंदिर में भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने से समस्त दुखों का नाश होता है.
5/6

महान बुद्ध प्रतिमा - भारत की सबसे लंबी स्लिपिंग बुद्ध की मूर्ति गया में मौजूद है. इस मूर्ति की लंबाई 110 फुट और ऊंचाई 30 फुट है.
6/6

मंगल गौरी तीर्थ - बिहार के गया जिले भस्मकुट पर्वत पर स्थित मां मंगला गौरी पालन पीठ के रूप में विराजमान हैं. यहां माता सती का वक्ष स्थल गिरा था, जो मंगला गौरी मंदिर के गर्भ गृह में मौजूद है.
Published at : 17 May 2025 05:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion